ब्लॉगवाणी मेरे चिट्ठे की चर्चा तो करता है, पर मेरी फोटू नहीं दिखाता.....कैसे होगा ये.....?
About Dr. Shreesh K. Pathak
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
हाँ भाई ये तो जरुरी बात लिखी है, कोई बताये तो उसका लाभ हमे भी मिले, धन्यवाद-आभार
ReplyDeleteहमने तो ध्यान ही नहीं दिया सेखते हैं दीपावली की शुभकामनायें
ReplyDeleteमैथिल जी, कृपया इस पर थोडा प्रकाश डालें.
ReplyDeleteहलाँकि ये तो स्वचालित फीड प्रक्रिया है. फिर भी तकनिकी सहायता दें. बहुत सारे ब्लोगर मदद की आस में हैं.
भाई श्रीश !
ReplyDeleteऐसा है आप जब अपने को रजिस्टर करेंगे ...ब्लोग्वानी पर तो आपसे फोटो प्रोफाइल पर अपलोड करा ली जायेगी!! उस समय चाहे तो अपनी या अपने ब्लॉग की फोटो वहां लगा सकते हैं| पर इसके पहले ब्लोग्वानी का लिंक लगा कर आपको ब्लॉग owner होने का सबूत देना पड़ेगा!
प्राइमरी के मास्टर की दीपमालिका पर्व पर हार्दिक बधाई स्वीकार करें!!!!
तुम स्नेह अपना दो न दो ,
मै दीप बन जलता रहूँगा !!
अंतिम किस्त-
कुतर्क का कोई स्थान नहीं है जी.....सिद्ध जो करना पड़ेगा?
,,,तो अब कुछ नहीं हो सकता....शायद..?
ReplyDeleteपाठक जी !!
ReplyDeleteइतनी ना उमीद्दी ?
अरे जाइए तो blogvani .com पर और वहां अपना खता खोलिए मतलब रजिस्टर करिए !!!
मेरी आपसे यह गुजारिश है कि ब्लागवाणी से संबंधित किसी भी एड्मिनिस्ट्रेटिव काम के लिये मैथिली जी के बजाय 'टीम ब्लागवाणी' को कहें. मैथिली जी रूटीन एडमिनिस्ट्रेटिव काम नहीं करते, इसके लिये समर्पित दूसरे लोग हैं.
ReplyDeleteकृपया यह सब मेल द्वारा करें, ब्लागों पर निरंतर नजर रख कर यह जानना कि क्या काम बाकी है बड़ा मुश्किल है.
ब्लागवाणी से संपर्क के लिये ब्लागवाणी में सुविधा है, कृपया उसका भी उपयोग करें.
श्रीश जी, आप ब्लागवाणी को अपनी फोटो ई-मेल द्वारा भेज दें (bv@cafehindi.com).
सिरिल जी और प्रवीण जी को धन्यवाद....
ReplyDeleteचलिए मेरे आने तक समाधान हो गया !!
ReplyDeleteआम तौर पर जिन ब्लाग में ब्लागवाणी का लोगो लगा हो और जिनमें ब्लागर का फोटो भी मौजूद हो तो एसे ब्लागर के फोटो ब्लागवाणी में लगा दिये जाते हैं.
ReplyDeleteयह स्वचालित प्रक्रिया नहीं है. हम सप्ताह में एक या दो दिन ताजा पोस्टो में स्वयं खोज कर लगा देते हैं.
यदि सामूहिक ब्लाग हो तो किसी एक व्यक्ति विशेष का फोटो लगाने से बचा जाता है.
सिरिल जी ने सही सुझाव दिया है।
ReplyDeleteधनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
----------
डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ
मुझे लगता है कि मैंने चिट्ठाजगत से जुडी जानकारी ब्लोग्वानी के सापेक्ष दे दी !!
ReplyDeleteगलत जानकारी के लिए माफी चाहूँगा!!!