हिंदी टाइपिंग में सुविधा के लिए मैं एक बहुत अच्छे टूल की तलाश में था.लेकिन किस्मत देखिये एक नहीं दो दो बहुत अच्छे टूल मिल गए .ये किस्मत भी न कभी कभी.....:)
खैर लीजिए आप भी चाहें तो ये टूल्स डाउनलोड कर सकते हैं और जिस पर सुविधा हो उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
1 . जहाँ तक मेरी बात है मैं गूगल का टाइपिंग टूल इस्तेमाल करता हूँ.अगर आप मेरी तरह विडोज़ 7 पर काम करते हैं तो इसे सिर्फ इंस्टाल करना भर है और नीचे दिए गए चित्रों से आप इसको इस्तेमाल करना समझ सकते हैं-
खैर लीजिए आप भी चाहें तो ये टूल्स डाउनलोड कर सकते हैं और जिस पर सुविधा हो उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
1 . जहाँ तक मेरी बात है मैं गूगल का टाइपिंग टूल इस्तेमाल करता हूँ.अगर आप मेरी तरह विडोज़ 7 पर काम करते हैं तो इसे सिर्फ इंस्टाल करना भर है और नीचे दिए गए चित्रों से आप इसको इस्तेमाल करना समझ सकते हैं-
विन्डोज़ XP पर इसे चलाने के लिए आपको कंट्रोल पैनल में रीजनल लैंगुएज सेटिंग्स में कुछ चेंज करना होगा.
गूगल हिंदी टाइपिंग टूल आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
2 . Microsoft indic टाइपिंग टूल -माइक्रोसोफ्ट द्वारा डेवलप इस टाइपिंग टूल को भी आप हिंदी में टाइपिंग करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं.
माइक्रोसोफ्ट की साईट से इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.यह लिंक आपको माइक्रोसोफ्ट की साईट पर ले जायेगा जहाँ आपको Install now पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.
इस टूल को विन्डोज़ XP पर प्रयोग करने की जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें
.
.
उल्लेखनीय बात यह है कि इन टूल्स का प्रयोग MS word ,नोट पैड और चैटिंग करने आदि में भी आसानी से किया जा सकता है.
तो अगर आप भी चाहें तो इन टूल्स को प्रयोग करके देखें.
यह लेख आप यहाँ भी देख सकते हैं.
jankari ke liye dhanyavad पहला ब्लॉग अग्रीगेटर टूलबार
ReplyDeleteKAM KI POST HAI .. DHANYWAD
ReplyDeletequite useful...
ReplyDeleteबेहतरीन ब्लाग मिला है मुझे तो
ReplyDeleteबिल्कुल ठीक.. लोगों की मुश्किल आसान होगी इससे
ReplyDeletebehtrin jankari
ReplyDeleteलो जी हमने तो इसे इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया
ReplyDeleteबेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई है आपने
आभार
बेहतरीन जानकारी देने के लिए आपको हार्दिक बधाई
ReplyDeleteजय जय सुभाष !
बेबतरीन जानकारी ।
ReplyDeleteवैसे तो मुझे यूनिनागरी कीबोर्ड बहुत पसंद है जिसे यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है । http://kaulonline.com/uninagari/default/