पहली शर्त : .amr फाइल्स के रूप में ही |
दूसरी शर्त : इसे .mp3 याँ .wav फाइल्स में बदले बगैर |
तीसरी शर्त : इसे आन लाइन ही ब्राउजर सक्षम बनाए रखा जाए |
(मतलब सुनने के लिए पी सी पर डाउनलोड ना करना पड़े)
(......मदद के लिए अग्रिम धन्यवाद !)
पिछले कुछ समय से ब्लॉग मदद का यह मंच ठप्प जैसा ही चल रहा था ...गलती मेरी ही थी ...इसको सजाने के चक्कर में इतना अलसाया कि अब तक इसका कार्य अधूरा चल रहा है | खैर बीच में कुछ नए ब्लोग्गेर्स को इससे जुड़ने की बड़ी आकांक्षा थी .....और ऐसे इ-पत्रों का मैं जवाब ना दे पाने का अपराधी भी मैं ही हूँ ............ सामूहिकता में एक समर्पण की आवश्यकता होती है ....और ऐसा समर्पण ना दिखाने के लिए मुआफी दें मुझे !
आइये मदद के इस सफर में हम आप हम-राही बने !!! कई बार नए चिट्ठाकारों को नई जानकारियों , या तकनीकी शब्ब्दों या कई अन्य समस्यायों को लेकर बड़ी दिक्कतें आती हैं !! इसी प्रयोजन से यह चिटठा बनाया गया है !! कृपया इस चिट्ठे को "सभी के द्वारा और सभी के लिए" के सिद्धांत पर आधारित मान कर इस चिट्ठे के सदस्य बनकर एक दूसरे की मदद करें !!इस चिट्ठे में केवल आपको अपना समस्या का सीधा सीधा प्रश्न करना है !! जिससे हिन्दी ब्लॉग जगत टिप्पणियों के माध्यम से या सीधे - सीधे या अपने या किसी और लेखक के लिखे का लिंक दे सकता है ,जिससे आपकी समस्या का निदान हो सके !!
blog par i think ki aap file upload nahi kar sakte lekin uska link jaroor de sakte hain...
ReplyDeleteLyrics Mantra
Ghost Matter
शायद हमे भी कुछ जानकारी मिल जाये। धन्यवाद।
ReplyDeleteलेकिन आप ए एम आर फ़ाइल ही क्यों डालना चाहते हैं?
ReplyDeleteयह सामान्यतः इंटरनेट पर सीधा इस्तेमाल होने वाला फोर्मैट नहीं है...
@सत्यार्थी जी
ReplyDeleteक्योंकि यह सबसे कम बैंडविथ खाता है .....यहाँ तक कि लगभग छ से सात गुना तक कम !
मैंने अपना डोमेन नाम तो खरीद लिया अब अपने ब्लॉग का पता परिवर्तन कैसे करूँ, आपसे मदद की आशा है. बहुत कोशिश कर चुका हूँ . सारे निर्देशों का अनुसरण करने पर भी कहीं कुछ कमी रह रही है शायद !
ReplyDelete