कई बार आपको किसी ब्लॉग का टेम्पलेट पसंद आता है .......पर उस ब्लॉग के फुटर पर उसका नाम नहीं होता तो हम उस टेम्पलेट को कैसे पा सकते हैं ?
क्या यह जाना जा सकता है कि उस ब्लॉग में कौन सा टेम्पलेट इस्तेमाल किया जा रहा है और कहाँ से इसे पाया जा सकता है |वैसे तो नेट की दुनिया में मुफ्त में पड़े टेम्पलेट को प्रयोग करने और अपने अनुकूल बनाने में उस टेम्पलेट निर्माता का नाम या लिंक हटाना शायद बहुत नैतिक और कानूनी भी ना हो ?
जी हाँ बिलकुल जाना सकता कि टेम्पलेट कहाँ से डाउनलोड किया है | जिस टेम्पलेट से फुटर लिंक हटा दिया गया हो उस पर माउस के राईट क्लिक कर व्यू पेज सोर्स पर क्लिक करे | पेज सोर्स में टेम्पलेट जिसने बनाया है उसका यु आर एल मिल जाता है | जिसे खोल कर टेम्पलेट के डाउनलोड लिंक तक पहुंचा जा सकता है |
ReplyDeletethik hai.
ReplyDeleteमैं तो कम्पुटर में रेडीमेड बाते ही समझ पाता हूँ . बहुत अनाडी हूँ . अच्छे टेम्पलेट मुझे लुभाते है लेकिन मेरे लिए तो अंगूर खट्टे है .
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमैं तो कम्पुटर में रेडीमेड बाते ही समझ पाता हूँ . बहुत अनाडी हूँ . अच्छे टेम्पलेट मुझे लुभाते है लेकिन मेरे लिए तो अंगूर खट्टे है
ReplyDelete