यूनिकोड प्रत्येक अक्षर के लिए एक विशेष नम्बर प्रदान करता है,
चाहे कोई भी प्लैटफॉर्म हो,
चाहे कोई भी प्रोग्राम हो,
चाहे कोई भी भाषा हो।
पूरी जानकारी के लिए यहाँ जाएँ !!
यूनिकोड संबन्धी यह जानकारी यूनिकोड कन्सॉर्शियम के सौजन्य से -
यूनिकोड कन्सॉर्शियम, लाभ न कमाने वाला एक संगठन है जिसकी स्थापना यूनिकोड स्टैंडर्ड, जो आधुनिक सॉफ्टवेयर उत्पादों और मानकों में पाठ की प्रस्तुति को निर्दिष्ट करता है, के विकास, विस्तार और इसके प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। इस कन्सॉर्शियम के सदस्यों में, कम्प्यूटर और सूचना उद्योग में विभिन्न निगम और संगठन शामिल हैं। इस कन्सॉर्शियम का वित्तपोषण पूर्णतः सदस्यों के शुल्क से किया जाता है। यूनिकोड कन्सॉर्शियम में सदस्यता, विश्व में कहीं भी स्थित उन संगठनों और व्यक्तियों के लिए खुली है जो यूनिकोड का समर्थन करते हैं और जो इसके विस्तार और कार्यान्वयन में सहायता करना चाहते हैं।
यह समस्त जानकारी श्री अनुराग शर्मा (Smart Indian - स्मार्ट इंडियन) के सौजन्य से
बहुत ही काम की जानकारी दी है ...मा साब..स्मार्ट इंडियन जी को हमारा धन्यवाद..
ReplyDeleteअनुराग जी को नमन और आभार!
ReplyDeleteजानकारी के लिये आभार ।
ReplyDelete